Bollywood Hindi Movie First Bold Lip Lock Kiss 1933 Actress Devika Rani and Himanshu Rai
Bollywood फिल्म जगत में पहली बार किसी हीरोइन ने Bold Kiss दिया वह भी सन 1933 में यह वह समय था जब इस
किस्म के Scenes के बारे में सोचना भी
मुश्किल था | वह समय था जब भारत की महिलाएं ज्यादातर घुंघट में रहती थी और यह
हमारा की संस्कृति और सभ्यता थी | उस समय महिलाओं को अकेले घर से निकलना भी बहुत
बड़ी बात थी देश में अंग्रेजों का राज था
यह बहादुर महिला वो थी जिसे पहला भारत का हीरोइन कहा जाता है इस हीरोइन का नाम था देविका रानी इस Kiss बाद उनकी बहुत आलोचना भारत में हुई लेकिन Devika Rani ने कभी इस बात से परवाह
नहीं की और लगातार अपनी काम करती रही और फिल्में बनाती गई | यह वह समय था जब भारत
में Black and White फिल्में बना कर दी थी |
Bollywood First Heroine Devika Rani
जब भारत में पहली बार साइलेंट फिल्म बनी थी जिस फिल्म का नाम था राजा
हरिश्चंद्र उस फिल्म के लिए डायरेक्टर को हिरोइन की तलाश थी लेकिन मिली नहीं जिसके
कारण डायरेक्टर को एक पुरुष को स्त्री का रूप देना पड़ा अगर इस फिल्म को देखेंगे
तो आपको पता चलेगा कि पुरुष को स्त्री का रोल किया था |
ऐसी कई बहादुर महिलाएं हैं जिन्होंने भारतीय इतिहास को बदल कर रख दिया और
भारतीय फिल्म जगत को आज इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय इन्हीं सब बहादुर महिलाओं
को जाता है भले इस दुनिया में देविका रानी नहीं हो पर ऐसी महिलाएं इतिहास को बदल
कर रख देती है और आने वाली पीढ़ी को एक नई दिशा दिलाती है हम सब उन्हें दिल से नमन
करते हैं
No comments