Irrfan Khan Movies and Life Story
अपनी शानदार और Realistic Acting के मशहूर और विश्व प्रसिद्ध Irrfan Khan को अपनी ओर से हम श्रद्धांजलि देते हैं | अपनी
अदाकारी से पूरा दुनिया भर में उन्होंने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है | हम Bollywood में हजारों एक्ट्रेस को जानते हैं और उनका
अभिनय भी देखते हैं लेकिन Irrfan Khan जब एक्टिंग करते
हैं तो उनकी एक अलग ही प्रभाव दिखता है अपने किरदार को ऐसा लगता है कि वह जीवंत कर
देंगे और कर देते भी थे |
इतना ही नहीं Irrfan Khan ने अपनी प्रतिभा
के दम पर चार बार Filmfare Award लिया और एक बार National Award लिया | और 2011 में इन्हें भारत सरकार ने
पद्मश्री से सम्मानित किया | ऐसे तो इनकी अदाकारी अवार्ड की मोहताज नहीं है लेकिन
अवार्ड इंसान को प्रोत्साहन देता है और काम करने के लिए प्रेरित करता है |
Irrfan Khan का जन्म 17 जनवरी 1967 में राजस्थान केके टोंम में हुआ उनके पिता का नाम
जागीरदार खान था जो टायर का बिजनेस करते थे उनकी मां का नाम बेगम खान था Irrfan Khan बचपन से ही बहुत होशियार थे और उन्हें एक्टिंग
में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी |
1984 में Master Of Art की पढ़ाई कर रहे
थे | तभी उन्हें National School of Drama से Scholarship मिली थी यहां से इन्होंने अपनी एक्टिंग की
शुरुआत की और भारत के सर्वश्रेष्ठ एक्टरों में से एक बन गए | आज दुनिया भर के लोग
उनकी प्रशंसा करते हैं |
बहुत सारे Theatre Show में काम करने के बाद अपनी किस्मत को आजमाने के
लिए मुंबई चले आए और लगातार संघर्ष करते रहे बाद में सफलता मिली शुरुआती दिनों में
यह टीवी सीरियल्स में काम करने लगे जैसे कि मजदूर सीरियल चाणक्य, भारत एक खोज, सारे
जहां से अच्छा, बनेगी अपनी बात, इसी तरह के कई सीरियल में उन्होंने काम
किया |
सबसे पहली फिल्म जिसमें इन्हें Break मिली | Award Winning फिल्म है जिस फिल्म का नाम था Salaam Bombay इसमें इन्हें एक
छोटी सी किरदार मिला | लेकिन बहुत
जबरदस्त किरदार था सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म थी Maqbool यह फिल्म William Shakespeare की कहानी पर
आधारित थी और इस फिल्म देश और दुनिया में बहुत ज्यादा सराहा गया और इस फिल्म के
लिए इरफान खान को नेशनल अवार्ड मिला |
Paan Singh Tomar जो एक फौजी की कहानी थी और यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित
है | इस फिल्म में Irrfan Khan अपने अभिनय से
दुनिया को बता दिया कि वह किस किस्म के कलाकार हैं लेकिन Irrfan Khan अब हमारे बीच नहीं रहे उनकी एक्टिंग को हमेशा
के लिए याद किया जाएगा |
No comments